Actor Natasa Stankovic on Sunday confirmed that she and fiance Hardik Pandya are expecting their first child together. Sharing photos of herself and Hardik, Natasa wrote on Instagram, “Hardik and I have shared a memorable journey together so far and now, it’s only going to get better. Together, we are excited to welcome a new life into our lives very soon. We’re super excited for this new step of our life together and humbly ask your blessings and well wishes.”
क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बनने वाले हैं.इस बात की जानकारी खुद हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडया अकाउंट पर दी है. हालांकि, हर किसी के लिए ये हैरानी वाली बात है. फैंस काफी हैरान भी हैं, क्योंकि पांड्या ने शादी नहीं की थी. लेकिन, पांड्या ने लॉकडाउन में ही गुपचुप तरीके से नताशा स्टानकोविच से शादी रचा ली थी. सिर्फ उनके घर वाले ही उनकी शादी में मौजूद थे. साथ ही उन्होंने ऐलान भी कर दिया कि हिन्दू रीती रिवाज से ये शादी संपन्न हुई. हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "नताशा और मेरा सफर एक साथ शुरू हुआ. और ये और भी शानदार होने वाला है.
#HardikPandya #Natasha #TeamIndia